
Sports and cultural programs were held in the Physical Education Faculty.
डीएवी कॉलेज के शारीरिक शिक्षा संकाय में शनिवार को खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इस दौरान सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता एवं एकल नृत्य का आयोजन किया गया। आयोजन सचिव नेनाराम जाजड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीएवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा थे। वहीं विशिष्ट अतिथि शारीरिक शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. एमके सिंह, खेल अधिकारी डॉ. सैयद असगर अली और अंतर सदनीय प्रतियोगिता के निदेशक भारत भूषण उपाध्याय थे। सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में पहला मैच कुंभा सदन ने 10-0 से जीता। दूसरा मैच में सांगा सदन ने 5-4 के अंतर से जीत हासिल की। तीसरे स्थान के लिए चौहान सदन विजयी रहा। फाइनल मैच में कुंभा सदन ने 8-4 के अंतर से जीत हासिल की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल नृत्य में प्रताप सदन चौथे और कुंभा सदन तीसरे और सांगा सदन दूसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता चौहान सदन ने जीती।