Dayanand College Ajmer | Dayanand College, Ajmer, secured the runner-up position at the 38th Inter-College Men’s Kabaddi Competition

Dayanand College, Ajmer, secured the runner-up position at the 38th Inter-College Men’s Kabaddi Competition

एमडीएस यूनिवर्सिटी में चल आयोजित 38वीं अंतर महाविद्यालय पुरुष कबड्‌डी प्रतियोगिता का खिताब एसपीसी जीसीए को मिला है। दयानंद कॉलेज उपविजेता रहा है। समापन समारोह में मुख्य अतिथि चार्टर्ड अकाउंटेंट सुभाष अग्रवाल ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार दिए। अध्यक्षता कुलगुरु प्रोफेसर सुरेश कुमार आग्रवाल ने की।
सुबह 9 बजे विश्वविद्यालय के बास्केटबॉल खेल ग्राउंड पर दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गया। करीब 50 मिनट चले रोमांच से भरे मुकाबले में एसपीसी जीसीए की टीम ने 39 के मुकाबले 43 पाइंट अर्जित कर खिताब अपने कब्जे कर लिया। एसपीसी जीसीए के खिलाड़ियों ने कप्तान जयसिंह के नेतृत्व में रेडर, डिफेंसर, में
कॉर्नर और कवर सभी क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। दयानंद की टीम ने भी बढ़िया खेल खेला लेकिन एससीपीजीसी के अनुभवी खिलाड़ियों के आगे उनकी नहीं चल पाई। दयानंद महाविद्यालय की टीम के कप्तान मुकेश खारोल सहित अन्य खिलाड़ियों ने भी टीम को बढ़त में लाने के अंत तक प्रयास किए, लेकिन सफल नहीं हो पाए। पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 22 टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इधर, समापन समारोह में मुख्य अतिथि, कुलगुरु, जयश्री अग्रवाल, कुल सचिव नेहा शर्मा, खेल बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार दाधीच, प्रोक्टर प्रो. अरविंद पारीक और अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. सुभाष आदि ने विजेता व उपविजेता टीमों को बधाई दी। टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को मेडल-प्रमाण पत्र दिए गए।