महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय में दो दिवसीय 8.4.2022 व 09.4.2022 सांस्कृतिक कार्यक्रम का शनिवार को समापन हुआ
जिसके अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ |जिसमे, सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान के कुलपति प्रो. आनंद भालेराव मुख्य अतिथि शामिल हुए।
प्रतियोगिता में 20 कॉलेजो के 278 विधार्थियों ने हिस्सा लिया| यह प्रतियोगिता अमृत महोत्सव शीर्ष पर केंद्रित थी |कार्यक्रम के अध्यक्ष MDSU के कुलपति प्रो. अनिल कुमार शुक्ल थे | दयानन्द कॉलेज के प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत शर्माने बताया की महाविद्द्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओ में भाग लिया और जीत हासिल कर अपना वर्चस्व हासिल किया डीन सहपाठय्क्रम डॉ ऋतु शिल्पी ने जीत की बधाई प्रतियोगी छात्रों को देते हुए कहा कुल आठ प्रतियोगिताओ में प्रथम स्थान एवं अन्यो में द्वित्त्तीय तृत्य स्थान ले कर चेपियनशिप को हासिल की है |प्रथम पुरस्कार
क्ले मॉडलिंग – सुनील
कार्टूनिंग – श्रेया सोलंकी
कोलाज़ मेकिंग – दीक्षा गहलोत
माइम – तनीषा, अंजलि, महक,भारत, दक्ष, दीपेष
समूह गान – पुष्पेंद्र, ध्रुव, दीपांशु, नमन, विशाल,
इलोक्युशन- मुकुंद शर्मा
वेस्टन – अनिल
द्वितीय पुरस्कार
प्ले – कनिका राठौड़, वीर अर्जुन जांगिड़, कार्तिक भट्ट, वंश सिंह, ध्रुव सोनी, तनु शर्मा पंकज शर्मा, कोमल भाटी नक्षत्र शर्मा, नमन उपाध्याय, पिपांशु सिंह तथा पुष्पेंद्र।
2. रंगोली – चन्दन कंवर
3. डिबेट – मुकुंद शर्मा, युवरानी
4. क्लासिकल इंस्ट्रुमेंटल – कमल शर्मा
तृतीय पुरस्कार
1. वेस्टर्न ग्रुप सांग – अंकित & ग्रुप
2. मेहँदी- तनीषा
दयानन्द कॉलेज के प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा एवं डीन सी सी ऐ डॉ ऋतु शिल्पी को मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष ने ओवर औल चैंपियनशिप ट्रॉफी दी साथ में डॉ कविता शर्मा डॉ नूतन कुम्पावत डॉ संत कुमार डॉ अनीता शर्मा डॉ श्वेता शर्मा पंकज कुमार सुदर्शन मौर्य अलका शर्मा नेहा शर्मा नीलिमा नीमावत आकाश ठाकुर भूपेंद्र जैस्वाल गुलनाज आदी शामिल हुए दो दिन चली प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पुरस्कार दयानन्द कॉलेज अजमेर के छात्र ख़ुशी से झूम उठे